छपरा, मार्च 6 -- छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। 240 खून के सैंपल प्रति घंटा जांच कर रिजल्ट देने वाले फूली ऑटोमेटिक मशीन का शुभारंभ राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय में लैब कलेक्शन सेंटर और आधुनिक मशीनों से लैस लैब का उद्घाटन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक डॉक्टर सीपी जायसवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के समूह, समन्वयक आदर्श भारद्वाज, नर्स, स्टाफ और अन्य आगंतुक उपस्थित थे। अस्पताल में लैब सेंटर के उद्घाटन होने से अस्पताल में आए मरीजों के खून के सैंपल की जांच आसानी से किया जा सकेगी और डॉक्टर रोगों के इलाज बेहतर तरीके से कर पायेंगे। इस अस्पताल में सामान्य रोगों का इलाज और ओपीडी सेवा का संचालन पहले से किया जा रहा है। लैब में आधुनिक तरीके से खून जांच की सेवा शुरू होने से विभिन...