मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुशहरी थाना क्षेत्र के छपरा मेघ निवासी जगन्नाथ शर्मा बताते हैं कि वह 18 वर्षों से भगवान जगन्नाथ का रथ तैयार कर रहे हैं। सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि रथ को नट बोल्ट पर तैयार किया जाता है और उसे बाद में खोलकर सुरक्षित अगले वर्ष के लिए रख दिया जाता है। तीन दिनों तक रथ को सजाया जाता है, जो जगन्नाथ शर्मा के द्वारा किया जाता है। इनके द्वारा ही 2007 में रथ तैयार किया गया था। उन्हीं की देखरेख में हर साल इस रथ का उपयोग किया जाता है। स्थानीय मधु मंगल ठाकुर बताते हैं कि रथयात्रा का मोहल्ले एवं आसपास के लोग इंतजार करते हैं। रथयात्रा में बच्चे, महिला, पुरुष, वृद्ध सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और पूरे रास्ते कीर्तन-भजन व जयकारा लगाते शहर की परिक्रमा कर पर्णकुटी वापस लौटते हैं। 2006 में अरविंद कुमा...