पटना, दिसम्बर 19 -- बिहार में ठंड और घने कोहरे की प्रकोप का असर बच्चों की पढ़ाई पर होने लगा है। छपरा (सारण) में 21 दिसबंर तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं, पटना में भी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अगले दो-तीन दिनों तक राज्य भर में ठंड बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने पटना, सारण समेत कई जिलों में शुक्रवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। जानकारी के अनुसार, शीतलहर को देखते हुए सारण के सभी निजी एवं सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 21 दिसंबर तक बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों में दोपहर 12 से 2 बजे तक बच्चों को गर्म मिड डे मील उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। हालांकि, मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों को इस आदेश से अलग रखा गया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की पढ़ाई को लेकर ...