छपरा, अगस्त 20 -- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर महागठबंधन में जोश राजद कार्यालय में महागठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं के साथ हुई बैठक फोटो राजद कार्यालय में महागठबंधन की बैठक में शामिल एमएलसी सुनील सिंह, विधायक जितेंद्र राय व सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप छपरा। सारण जिले के छपरा में 30 अगस्त को होने वाली वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बुधवार को सारण राजद कार्यालय में महागठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के स्वागत की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई। साथ ही इस दौरान बिहार विधान परिषद सदस्य व छपरा में वोटर अधिकार यात्रा के संयोजक डॉ. सुनील सिंह को सम्मानित भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने की, जबकि इसमें पूर्व म...