छपरा, जुलाई 20 -- बिहार के छपरा जिले में हार्डवेयर कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव की है। जब रविवार की रात हार्डवेयर व्यवसायी दुकान बंद करके घर पहुंचे थे। तभी अपराधियों ने फोन करके बाहर बुलाया और फिर गोली मार दी। मृतक की पहचान एकमा के हंसराजपुर निवासी प्रियरंजन सिंह उर्फ‌ सोनम सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रौशन सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अंधेरा होने के कारण कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन एक मोटरसाइकिल वहां रुकी थी। जिसके पास 3 लोग खड़े थे। जिन्होने रौशन सिंह को गोली मार दी। यह भी पढ़ें- चंदन हत्याकांड में अब सफेदपोश की एंट्री, 14 कट्ठा जमीन के लिए मर्डर से जुड़े तार यह भी पढ़ें- गैर मर्द...