छपरा, सितम्बर 22 -- सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया गया निर्देश टाउन थाना और भगवान बाजार थाने में प्रबुद्ध जनों व जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक छपरा , हमारे संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक टाउन थाना व भगवान बाजार थाने में सोमवार को सदर एसडीओ नितेश कुमार व एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। एडिशनल एसपी रामकुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ले में साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था और असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखने की बात सामने आई। एडिशनल एसपी ने बताया कि ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। शहर के व देहाती क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर वॉच टावर बनाए जाएंगे जहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहेगी औ...