पटना, जून 10 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय की टीम ने मंगलवार को छपरा नगर निगम के लिपिक सूर्य नारायण यादव को 60 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी छपरा नगर निगम परिसर से की गयी। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत प्रभारी सफाई निरीक्षक रहे राजनाथ राय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी लिपिक द्वारा भविष्य निधि एवं ग्रेच्यूटी लाभ का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। आवेदक के अनुसार उनका सेवानिवृति लाभ लगभग 13.62 लाख रुपये बनता है, जिसको भुगतान करने के एवज में 9 प्रतिशत अर्थात 1.26 लाख रुपये की मांग की गयी थी। इसकी पहली किस्त में आरोपी ले 60 हजार रुपये मांगे थे। ब्यूरो की जांच में घूस मांगे जाने का प्रमाण मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी। मंगलवार को निगरानी की डीएसपी...