संवाददाता, नवम्बर 30 -- छपरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन छोटा तेलपा के समीप रविवार को बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी। आसपास के लोगों ने बताया कि अपनी जान बचाने के लिए वो छोटा तेलपा स्थिति पर परशुराम राय के घर में अंदर जान बचाने के लिए घुस गया। लेकिन वहां भी अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार फॉरेंसिक टीम तथा साइबर डीएसपी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अपराध अपनी मच गई वहीं एक साइबर जोन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...