एक संवाददाता, अक्टूबर 2 -- बिहार के छपरा (सारण) जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक का फिल्मी स्टाइल में मर्डर कर दिया। भेल्दी थाना क्षेत्र में अमनौर रोड स्थित जलालपुर चौक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अज्ञात अपराधियों ने कार सवार दो युवकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 26 वर्षीय राहुल पांडेय की मौत हो गई। वहीं, सूरजकांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पटना में इलाज चल रहा है। राहुल पांडेय भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा गांव के पूर्व उप मुखिया विनोद पांडेय का बेटा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के करीब 2 बजे जलालपुर चौक पर एक होंडा अमेज कार आकर रुकी। एक युवक सामान लेने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा। तभी कार के अंदर से अचानक गोलियां चलने लगीं। ड्राइव...