हमारे संवाददाता, नवम्बर 21 -- छपरा के टाउन थाना परिसर में शुक्रवार को एलटीएफ पुलिस की स्कॉर्पियो के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी। नगर थाने के सिपाही द्वारा वाहन अचानक चालू किये जाने की वजह से यह घटना घटी। पुलिस की इस लापरवाही पर सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। दोषी चालक और सिपाही के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पुरानी गुरहट्टी मोहल्ला के गोविंद प्रसाद की 56 वर्षीय पत्नी आरती देवी थाने में वर्षों से पुलिस पदाधिकारियों के लिए खाना बनाने का काम करती थी। शुक्रवार की सुबह वह खाना बनाकर लौट रही थी। एलटीएफ की स्कॉर्पियो पर पहले से चालक बिहारी और पुलिस के जवान कुंदन कुमार बैठे थे। जवान ने स्कॉर्पियो स्टार्ट कर दिया और अचानक एक्सलेटर दब गया। जिस...