छपरा, अगस्त 24 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक के हनुमानगंज कतालपुर गांव निवासी बंदी शंभु राउत की पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान छपरा में मौत होने की खबर सुन बौखलाए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मशरक-छपरा मुख्य पथ एस एच 90 पर हनुमानगंज में बीचोबीच बैठ सैकड़ों लोगों ने आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया। रात्रि लगभग 9 बजे तक लगे जाम में एक हजार से अधिक वाहन व हजारों यात्री जाम में फंसे रहे । दोनों तरफ 6 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही । पुलिस प्रशासन के 8 घंटे मशक्कत के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़क पर जमे हुए हैं। समाचार प्रेषण तक जाम लगा हुआ था। इस जाम से एस एच 73 व एन एच 227 ए पर भी आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे रही। ग्रामीणों का आरोप था कि शराब मामले में गिरफ्तार शंभु राउत की मौत पुलिस की पिटाई से छपरा में इलाज के दौरा...