छपरा, जुलाई 17 -- दो प्रतिष्ठित कम्पनियां विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी कैम्प के दिन ऑन-स्पॉट निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध छपरा, नगर प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वावधान में 21 जुलाई 2 एवं 22 जुलाई को दो दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । इसमें दो प्रतिष्ठित कंपनियाँ विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी। यह कैम्प पहले दिन नियोजनालय परिसर, बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर में तथा दूसरे दिन अमनौर प्रखंड परिसर में आयोजित किया जाएगा। दोनों दिनों का कैम्प पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा। निबंधन के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा व भागीदारी पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। पहले दिन एमआरएफ लिमिटेड द्वारा मशीन ऑपरेटर के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास या आईटीआई निर्धारित है। अभ्य...