एक संवाददाता, मार्च 12 -- बिहार के छपरा (सारण) में ऑर्केस्ट्रा संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के मांझी-एकमा पथ पर स्थित मदनसाठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास मंगलवार रात को हुई। मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के कोहड़गढ़ निवासी विनय राम के 20 वर्षीय बेटे सन्नी कुमार राम के रूप में हुई है। वह ऑर्केस्ट्रा चलाता था। उसकी 10 महीने पहले ही शादी हुई थी। हत्या के बाद से परिजन में कोहराम मचा है। वारदात के दौरान सन्नी का बड़ा भाई ब्रजेश कुमार राम भी साथ था। वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला। घटना के बाद बुधवार सुबह लोगों ने रोड जाम कर विरोध जताया। दाउदपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जात...