छपरा, दिसम्बर 18 -- बिहार के छपरा में बुधवार देर रात एक बड़े सर्जन डॉक्टर सजल कुमार और उनके केयर टेकर का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर दिया। किडनैपर उन्हें कार में डालकर ले जाने लगे। हालांकि, उनके अपहरण की साजिश विफल हो गई। रास्ते में ही डॉक्टर और केयर टेकर कार से कूद गए। इसी आपाधापी में कार एक पोल में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चार से पांच अपराधी गाड़ी से निकलकर वहां से पैदल ही फरार हो गए। गुरुवार को पुलिस ने एनकाउंटर में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पैर में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार डॉ. सजल कुमार छपरा के दहियावां स्थित अपने निजी क्लीनिक से काम निपटाकर रात लगभग 11 बजे नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान पहले से घात लगाए चार अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में लिया। हॉर्न की आवाज सुनकर दरव...