छपरा, मई 6 -- दाउदपुर(मांझी)। छपरा- मांझी मुख्य मार्ग के एनएच 19 पर स्थित मझनपुरा स्कूल के सामने सोमवार की देर शाम एक विशालकाय पीपल का पेड़ सड़क के बीचोबीच धराशायी हो गया जिससे उक्त मार्ग पर लगभग नौ घण्टे तक आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो जाने की वजह से मांझी से सेमरिया तक लगभग आठ किमी की दूरी तक सैकड़ों छोटे बड़े वाहन फंस गए। खासतौर पर शादी विवाह में प्रयुक्त वाहन व मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि मंगलवार की सुबह दर्जनों ग्रामीणों ने धराशायी पेड़ की डालियों को काटकर हटाया तब जाकर उक्त मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका। आंधी पानी की वजह से देर रात से ही बिजली व्यवस्था तार तार होकर रह गई है तथा बिजली के अभाव में नल जल योजना की टंकी से पानी टपकना बन्द हो गया। बिजली के ...