सीवान, फरवरी 18 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट्स-4 के तहत छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ (सीएमडीजी) के उन्नयन व सुदृढ़ीकरण को सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए राशि भी आवंटित कर दी गई है। सिसवन-रघुनाथपुर बाजार से होकर गुजरने वाली इस सड़क की लंबाई बढ़कर 10 मीटर तक हो जाएगी। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात तो क्षेत्र के विकास भी इससे होगा। इसके बनने से क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली लंबित मांग पूरी हो जाएगी। सारण जिले के मांझी से सीवान जिले के गुठनी प्रखंड तक कुल 72.183 किलोमीटर में इस सड़क का निर्माण होगा। यह सड़क मांझी में एनएच-19 को और गुठनी में राम-जानकी पथ को सीधे जोड़ेगी। हालांकि, सीवान में इस सड़क की लंबाई 55 किलोमीटर है, बाकी सड़क सारण क्षेत्र में है। बताते चलें कि छपरा से गुठनी के बीच 100 किलोमीटर मे...