बस्ती, फरवरी 8 -- बस्ती। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहे यात्री की तबीयत अचानक ट्रेन में बिगड़ गई। यह देख साथ में सफर कर रहे परिजन घबरा गए और बस्ती पहुंचकर ट्रेन से उतारकर इलाज के लिए कहा, लेकिन यात्री ने आगे चलकर उपचार कराने की बात कही। उसके बाद ट्रेन से लेकर गोंडा पहुंचे। आरपीएफ के अनुसार संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल निवासी राजेश (50) को सीने में दर्द उठा और वह छटपटाने लगे। लंबी-लंबी सांस लेने लगे, यह देख साथी परेशान हो उठे और तत्काल मदद मांगी। साथ में चल रही महिलाओं ने सीट पर लिटा दिया और सीने तथा हाथ-पैर के जरिये घरेलू उपाय किए। अन्य साथियों ने बस्ती स्टेशन पर ट्रेन रूकवाकर चिकित्सक से दिखाने के लिए कहा, लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया। परिजनों ने बताया कि गोंडा में उपचार कराएंगे। उसके बाद ट्रेन से लेकर पीड़ित को चले गए।

हिंदी हिन्दुस...