छपरा, मई 2 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा मंडल कारा के महिला समेत पांच विचाराधीन बंदी एनआइओएस के माध्यम से परीक्षा दे रहे हैं। पिछले साल भी एक बंदी मैट्रिक की परीक्षा देकर उत्तीर्ण हुआ था लेकिन इस बार इनकी संख्या में इजाफा हुआ है। इन बंदियों की परीक्षा जेल प्रशासन अपने नियंत्रण में ले रहा है। बैंक की और से परीक्षा के दिन उत्तर पुस्तिका मुहैया करा दी जाती है और जेल प्रशासन के कर्मी बंदी परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका देकर परीक्षा लेते हैं। इसमें चोरी का कहीं से संभावना नहीं बनती है। जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि उक्त पांचों परीक्षार्थियों में दो दसवीं व तीन बारहवीं के परीक्षार्थी हैं। दो घंटे की परीक्षा होती है। जानकारी के मुताबिक दसवीं में मोहम्मद शमशेर व जयप्रकाश गिरि, सलमा खातून व 12वीं में मुन्ना कुमार तथा गौरी शंकर महतो परीक्ष...