छपरा, फरवरी 7 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा मंडल कारा में क्षमता से डेढ़ गुना अधिक बंदी हैं जबकि प्रतिदिन बंदियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार छपरा मंडल कारा की क्षमता 1063 है व बंदी इसमें 1670 हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि जेल प्रशासन किस तरह इन बंदियों को रहने के लिए सुविधा प्रदान करता होगा। इन बंदियों में 97 महिला व और उनके दो बच्चे हैं जो अपनी मां के साथ जेल में हैं। हालांकि पहले की अपेक्षा जेल में नए भवन बनने से बंदियों को काफी राहत मिली है। अन्यथा उन्हें काफी मुश्किलों से रहना पड़ता। फिलहाल जेल में महिलाओं को लेकर 29 वार्ड हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि शराब पीने वालों को अब जेल नहीं भेजा जा रहा है। कोर्ट में ही आर्थिक दंड लगाकर उन्हें छोड़ दिया जा रहा है। अगर इन्हें छोड़ा नहीं जाता तो जेल में रहने क...