छपरा, फरवरी 23 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार व जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज पुनीत कुमार गर्ग और प्राधिकार के सचिव सह एसीजे एम धर्मेंद्र कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला विधिक जागरूकता समिति सारण द्वारा मंडल कारा छपरा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता दुर्गेश प्रकाश बिहारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक आनन्द कुमार सिंह द्वारा कैदियों को मिलने वाली कानूनी सहायता सेवाएं और जेल में कानूनी सहायता क्लीनिक के बारे में सरकार के द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता द्वारा जेल के अंदर बने कानूनी सहायता क्लिनिक के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पारा विधिक स्वयंसेवक म...