छपरा, अक्टूबर 28 -- छपरा, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर सारण जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में सोना, चांदी, मोबाइल फोन और अवैध हथियार जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, पहलेजा थाना क्षेत्र के जेपी सेतु चेकपोस्ट पर तलाशी के दौरान पुलिस ने एक राइफल, 146.70 ग्राम सोना और 20.830 ग्राम चांदी बरामद की। वहीं, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दारोगा राय चौक नाका चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक वाहन से 61 मोबाइल फोन मिले, जिनकी कुल कीमत 10 लाख 84 हजार 410 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। सभी बरामद वस...