छपरा, अगस्त 7 -- छपरा, हमारे संवाददाताl छपरा से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है कि अब उन्हें छपरा से पटना व पाटलिपुत्र जाने में सहूलियत होगीl रेल प्रशासन ने पटना से छपरा के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन चल रही हैl यह जानकारी वाराणसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दीl उन्होंने बताया कि 04090/04089 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 8 अगस्त से 20 नवम्बर,तक आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 9 अगस्त से 21 नवम्बर, तक पटना से 105 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी 8 अगस्त से 20 नवम्बर,तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन 14.25 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल होकर वाराणसी से 03.20 बजे खुलेगी। ट्रेन बलिया से 06.00 बजे से खुलकर छपरा 8.15 बजे पहुंचेगी। ...