छपरा, मई 25 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा पक्षिमी मंडल कार्यसमिति की बैठक फकुली शिव मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार रिंकू ने की। छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने आगामी 29 मई को पटना में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने के लिए आह्वान किया। पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा में कार्य करने वाले छोटे कार्यकर्ताओं अन्य दल के बड़े कार्यकर्ताओं से भी ज्यादा अनुभव रखते हैं। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कु सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुचाने की जरूरत है। आज तक 65 वर्षो में जो कांग्रेस सरकार ने नहीं कर पाया वो मोदी सरकार ने विकाश कर दिखाया है।पूर...