छपरा, जुलाई 13 -- छपरा, एक संवाददाता। स्वच्छता में सर्वोत्तम कार्य करने में अव्वल आने को लेकर छपरा नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड मिलेगा।इसको लेकर आवासन और शहरी मंत्रालय भारत सरकार ने नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय को 17 जुलाई को अवार्ड से सम्मानित करने के लिए दिल्ली बुलाया गया है I मालूम हो कि नगर निगम क्षेत्र मे स्वच्छता से संबंधित कार्य, डोर टू डोर कलेक्शन, कचरा पृथिकरण, लेगेंसी वेस्ट कचरा को अलग- अलग करने व स्वच्छता से संबंधित सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर निगम का सत्यापन करने के बाद ही इस आवर्ड के लिए चयनित किया जाता है I श्यामचक और कटसा मे लिगेसी वेस्ट कार्य की रिपोर्ट और वेरिफिकेशन स्वच्छता टीम द्वारा किया गया और सभी चीजे सही पायी गयी I इस बार स्वच्छता में अव्वल आने में नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार...