गोपालगंज, अप्रैल 26 -- थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के सांसदों की डिविजनल कमेटी बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बहुत जल्द पटना से थावे होते हुए गोरखपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। रेलवे ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके शुरू होते ही गोपालगंज और आसपास के यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर का विकल्प मिलेगा। यह फैसला वाराणसी में आयोजित डिविजनल कमेटी की बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने की। बैठक में गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने जिले के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इनमें छपरा-थावे होकर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की मांग भी थी। गोपालगंज रेलवे संपर्क सड़क की स्थिति खराब सांसद डॉ. सुमन ने गोपालगंज रेलवे स्टेशन के संपर्क सड़क की गुणवत्ता...