गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि आंधी-पानी थमने के करीब 50 घंटे बाद सोमवार को छपरा-थावे रेलखंड पर सभी ट्रनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बारिश के चलते निरस्त हुई सभी 30 ट्रेनों का परिचालन सीवान-थावे, थावे-कप्तानगंज व छपरा-थावे रेलखंड से शुरू कर दिया। ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बाद अब रेलखंड की सभी स्टेशनों पर एक बार फिर यात्रियों की भीड़ जुटने लगी है। शुक्रवार की देर रात जिले में आयी आंधी-पानी के चलते रेल ट्रैक पर जलभराव हो जाने के चलते रेलवे ने खंड की सभी ट्रेनों के परिचालन हो शनिवार को रद्द कर दिया था। वहीं कई ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तन कर कराया गया। निरस्त ट्रेनों में थावे-पटना-थावे विशेष गाड़ी, थावे-नकहा जंगल डेमू सवारी गाड़ी, थावे-कप्तानगंज सवारी गाड़ी, थावे-मश...