गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। आंधी-पानी थमने के बाद रविवार को रेल प्रशासन ने छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया। हालांकि, सीवान-थावे रूट पर जगह-जगह ट्रैक पर जलभराव के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त रहा। इनमें ट्रेन संख्या 55103-04 (छपरा कचहरी-थावे और थावे-छपरा कचहरी), ट्रेन संख्या 55037-38 (सीवान-थावे और थावे-सीवान) और पंचदेवरी-हाजीपुर डेमू ट्रेन शामिल हैं। साथ ही छपरा-थावे रेलखंड पर अन्य ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया। इनमें थावे-पटना-थावे विशेष गाड़ी, थावे-नकहा जंगल डेमू सवारी गाड़ी, थावे-कप्तानगंज सवारी गाड़ी, थावे-मशरक सवारी गाड़ी, थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी, थावे-सीवान कचहरी सवारी गाड़ी, मसरख-थावे कचहरी सवारी गाड़ी, छपरा-थावे डेमू गाड़ी, छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी, छपरा-गोर...