गोपालगंज, मई 4 -- - प्रत्येक बुधवार को छपरा से और प्रत्येक गुरुवार को आनंद बिहार से चलेगी विशेष ट्रेन - गर्मी की छुट्टी बीताने दिल्ली जाने वाले जिले के लोगों को आवागमन की मिलेगी सुविधा खबर के साथ फोटो संख्या 68 है कैप्शन- छपरा-थावे रेलखंड के थावे जंक्शन पर खड़ी स्पेशल ट्रेन पर उतरते चढ़ते यात्री (फाइल फोटो) गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि गर्मी की छुट्टी में दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए छपरा-थावे रूट से आनंद बिहार तक के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है। यह विशेष ट्रेन 14 मई से 16 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार को छपरा जंक्शन से तो 15 मई से 17 जुलाई के बीच प्रत्येक गुरुवार को आनंद बिहार टर्मिनल से चलेगी। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05113 छपरा-आनंद बिहार समर स्पेशल ट्रेन ...