गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- गाजीपुर। माघ मेला के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने छपरा-झूंसी-छपरा माघ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। यह विशेष गाड़ी संख्या 05117/05118 जनवरी और फरवरी 2026 में निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05117 छपरा से रात 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार, वाराणसी होते हुए अगले दिन 03.15 बजे झूसी पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05118 झूसी से सुबह 07.00 बजे चलकर गाजीपुर सिटी, बलिया सहित विभिन्न स्टेशनों से होते हुए 03.15 बजे छपरा पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन का ठहराव गाजीपुर सिटी सहित प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा, जिससे माघ मेला में जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। ट्रेन में दो एसएलआर और 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान को...