छपरा, नवम्बर 21 -- 7 - तरैया उसरी के वृद्ध व्यक्ति की जेल में मौत के बाद परिजनों से मिलते शैलेन्द्र प्रताप के प्रतिनिधि तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के उसरी गांव के 59 वर्षीय उमाशंकर महतो की छपरा जेल में शुक्रवार को बीमारी के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वे जून 2025 से दहेज हत्या मामले में जेल बंद थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन उन्हें इलाज के लिए पटना ले जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। दहेज हत्या मामले में ससुर , सास व पति थे जेल में बंद उसरी गांव में जून 2025 में उमाशंकर महतो की पुत्रवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद, समधी व समधन को नामजद किया था, जिसके आधार पर...