छपरा, सितम्बर 8 -- विभिन्न योजनाओं से अवगत हुए बंदी बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में भी दी गई जानकारी छपरा, नगर प्रतिनिधि। मंडल कारा छपरा के प्रांगण मेंमें अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वावधान में एक मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कारा प्रशासन व नियोजनालय के पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अमरजीत सिंह, उपाधीक्षक जितेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा सहायक अधीक्षक प्रीति कुमारी शामिल थी। नियोजनालय की ओर से सहायक निदेशक भरत जी राम व नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान भरत जी राम व पिंकी भारती ने मंडल कारा में रह रहे बंदियों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिनसे वे प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लाभान्वित हो सकते हैं। विशेषकर उनके आश्रित...