सीवान, जुलाई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जगह-जगह जर्जर हो चुकी छपरा-सीवान-गोपालगंज एनएच 531 की मरम्मत जल्द शुरू होने वाला है। इससे पटना से सीवान, छपरा, गोपालगंज, उत्तर प्रदेश, नेपाल सहित विभिन्न जगहों के लिए लोगों की यात्रा असान हो जाएगी। गौर करने वाली बात है कि एनएच 551 का नया निर्माण होने के बाद मेंटेनेंस नियमित नहीं किए जाने के चलते काफी जर्जर हो चुकी है। ऐसे में एनएचआई ने जर्जर एनएच को दुरूस्त करने के लिए टेंडर का कार्य पूरा कर लिया है। बताते चलें कि करीब 78 करोड़ राशि खर्च कर एनएचआई इस राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से चकाचक करने जा रही है। इस एनएच को दिल्ली की इंखा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा बनाया जाएगा। कंपनी को जैसे ही कंपनी से अपॉइंटमेंट मिलते ही कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। बरसात के चलते एनएच के ओवर ले कार्य में थोड़ा विलंब...