छपरा, अप्रैल 21 -- लोको पायलट की ड्यूटी 8 से 10 घंटे निर्धारित छपरा , हमारे संवाददाताl पूर्वोत्तर रेलवे के लोको रनिंग रूम में एयर कंडीशन लगाया गया है। पायलट पहले एयर कंडीशन नहीं होने से लोको पायलट को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी होती थी लेकिन एयर कंडीशन से लैस किए जाने के बाद अब ड्यूटी से आने के बाद लोको पायलट अच्छे से सो रहे हैंl रेल प्रशासन लगातार इनकी सेवाओं की मॉनिटरिंग करता है क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा इनके जिमवारी का एक हिस्सा हैl यह जानकारी वाराणसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दीl उन्होंने बताया कि लोको पायलट की ड्यूटी सवारी गाडी में अधिकतम 08 घंटे व मालगाड़ियों में अधिकतम 10 घंटे निश्चित की गयी l पूर्वोत्तर रेलवे में 176 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में ए.सी. की सुविधा दी गई हैl इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के आ जाने से लोको पायलट क...