छपरा, जुलाई 19 -- फस्र्ट क्लास का टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा करने के लिए प्लेटफार्म पर करना पड़ता इंतजार छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन स्टेशन पर फस्र्ट क्लास वेटिंग हॉल नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। फस्र्ट क्लास का टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा करने के लिए प्लेटफार्म पर बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ता है। बनारस मंडल का क्लास वन स्पेशल छपरा जंक्शन सबसे अधिक राजस्व देने में अपना स्थान मंडल में रखता है। यहां फस्र्ट क्लास एक्जीक्यूटिव वेटिंग हॉल होना चाहिए लेकिन यह सुविधा अभी भी यहां नहीं है। इन वेटिंग हॉल में वातानुकूलित सुविधाएं, आरामदायक सीटें, साफ शौचालय और कभी-कभी अखबार या पत्रिकाएं भी उपलब्ध होती हैं। लेकिन वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन पर फस्र्ट क्ल...