छपरा, सितम्बर 21 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा से दिल्ली के लिए जल्द अमृत भारत एक्सप्रेस चलने की मांग अब तेजी से बढ़ने लगी है। यहां के लोगों का कहना है कि छपरा जंक्शन पर पिछले 10 दिनों से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रेक लगा हुआ है लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई । शहर के प्रभुनाथ नगर मोहल्ले के रहने वाले अभिषेक कुमार, भगवान बाजार के रहने वाले संजय कुमार व कई ने छपरा जंक्शन से शीघ्र अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि छपरा से दिल्ली का किराया अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 450 रुपये है। छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन छपरा, हमारे संवाददाता। रेलवे प्रशासन आगामी दशहरा, दीपावली व छठ त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की मांग पर 04608/04607 अम...