छपरा, अगस्त 18 -- वाराणसी मंडल के ए वन स्टेशन का दर्जा मिला है छपरा जंक्शन को बुजुर्ग महिलाएं और दिव्यांगजनों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में हो रही है परेशानी छपरा, हमारे संवाददाता। उत्तर बिहार के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक व वाराणसी मंडल का क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन इन दिनों यात्रियों की भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। स्टेशन पर लगे एक्सलेटर व लिफ्ट मशीन अक्सर बंद रहते हैं। बीमार ,बुजुर्ग महिलाएं व दिव्यांग जनों को काफी परेशानी हो रही है । सोमवार को सुबह दस बजे गोरखपुर से संबलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन से छपरा जंक्शन से यात्रा शुरू करने वाले यात्री दीपेंद्र कुमार सिंह इसकी शिकायत लेकर स्टेशन मास्टर कार्यालय में पहुंचे । उन्होंने बताया कि अक्सर जब भी वह छपरा जंक्शन से कहीं जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचते हैं उस वक्त लि...