छपरा, जून 20 -- सेकेंड एंट्री को हर हाल में 6 माह के अंदर पूर्ण करने का अधिकारियों को दिया गया टास्क छपरा जंक्शन की पुरानी बिल्डिंग तोड़कर नयी बिल्डिंग बनेगी, डीजल लॉबी हटाया जायेगा छपरा, हमारे संवाददाता। वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन को रेलवे बोर्ड 30 से 40 करोड रुपए विकास के लिए स्वीकृत करने जा रहा है। एक साल के अंदर छपरा जंक्शन की व्यवस्था में काफी बदलाव किया जाएगा। सेकेंड एंट्री के कार्य को 6 माह के अंदर पूर्ण करने का रेलवे के अधिकारियों को टास्क दिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर माल गोदाम साइड में रेल लाइन बिछाई गई है । यात्रियों के लिए वहां से भी पैसे...