छपरा, मई 10 -- ट्रेनों का सही समय पर परिचालन व सुरक्षित यात्रा रेलवे की प्राथमिकता डीआरएम ने अधिकारियों के साथ किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण व विकास कार्यों की समीक्षा छपरा, हमारे संवाददाता। ट्रेनों के सुरक्षित चलने व यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंचाने को लेकर रेल प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। छपरा जंक्शन वाराणसी मंडल का सबसे अहम स्टेशन है। इसको देखते हुए लगातार यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह जानकारी वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत श्रीवास्तव ने शनिवार को छपरा जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन की सेकंड एंट्री पर जो भी यात्री सुविधाएं हैं वह बढ़ाई जा रही हैं। वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी । संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा व ऑपरेशनल सुधार के लिए रेल खण्ड पर चल रहे...