छपरा, जनवरी 23 -- हथियारों व रेल संपत्ति मामलों की हुई विस्तृत जांच एक-एक बिंदु पर पोस्ट इंचार्ज से ली जानकारी छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आउट पोस्ट का सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार द्वारा शुक्रवार को गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पोस्ट की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, आर्म्स मलखाना, रेल संपत्ति से जुड़े मामलों और उपलब्ध अत्याधुनिक हथियारों की बारीकी से जांच की। निरीक्षण का उद्देश्य सुरक्षा मानकों का मूल्यांकन करना और यह सुनिश्चित करना था कि सभी व्यवस्थाएं नियमों के अनुरूप संचालित हो रही हैं। सहायक सुरक्षा आयुक्त ने आर्म्स मालखाना में रखे गए सभी हथियारों का सत्यापन किया। हथियारों की संख्या, रख-रखाव, रिकॉर्ड और उनकी कार्यशील स्थिति की जांच की गई। इसके साथ ही रेल संपत्ति से संबंधित मा...