छपरा, दिसम्बर 4 -- छपरा, हमारे संवाददाता। रेल प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता व इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार व विकास को लेकर वाराणसी मंडल के मैरवा यार्ड में प्वाइंट और क्रासिंग के बदले जाने के कारण यातायात ब्लॉक लिया जाएगा । इस वजह से कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है व मार्ग परिवर्तन और नियंत्रित कर चलने का फैसला लिया गया है । यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी उन्होंने बताया कि। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है इनमें छपरा और गोरखपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी है। गोरखपुर व छपरा से 07, 10, 13 और 16 दिसम्बर, को चलने वाली 55056 ,55055 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन-नई दिल्ली से 06, 09, 12 व 15 दिसम्बर, को चलने वाली 04454 नई दिल्ली-मानसी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-सीवान के स्...