छपरा, दिसम्बर 8 -- अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन पर जोर जिला जज के नेतृत्व में तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप छपरा, नगर प्रतिनिधि। छपरा कोर्ट परिसर में साल 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 दिसंबर को किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज पुनीत कुमार गर्ग की अध्यक्षता में पूर्व से ही बैठक हो रही है,जिसमें लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई है। न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, बैंक पदाधिकारियों व संबंधित विभागों के अधिकारियों को गाइडलाइंस जारी किया गया है। लोक अदालत न्याय पाने का एक सरल माध्यम जिला जज पुनीत कुमार गर्ग ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लंबित मामलों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर त्वरित नि...