छपरा, अप्रैल 24 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला को ले सारण में न्यायिक जगत से जुड़े लोगों ने भी संवेदना जताई है। गुरुवार को दोपहर एक बजे छपरा कोर्ट के जिला जज पुनीत कुमार गर्ग के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारी से लेकर कर्मी दो मिनट तक मौन होकर खड़े रहे। जिला जज ने इस हमले को शांति व मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार बताया। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शोक सभा में मौजूद सभी न्यायिक पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक ने हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकसभा में एडीजे मृत्युंजय सिंह, अनुराग त्रिपाठी, अनिल कुमार भारद्वाज, सांची मिश्रा, दीपां...