छपरा, जुलाई 5 -- एसी कोच के शीशे हुए क्षतिग्रस्त पठानकोट में पथराव के बाद आरपीएफ ने की मामले की जांच छपरा, एक संवाददाता। छपरा से अमरनाथ जा रहे यात्रियों पर शनिवार की सुबह अंबाला के पास उपद्रवियों ने पत्थर से हमला कर एसी कोच का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के जवानों ने पठानकोट छावनी के पास ट्रेन रुकते ही यात्रियों से हमले के बारे में विस्तार से जानकारी ली और ट्रेन के एसी कोच के क्षतिग्रस्त कोच नंबर बी -3 की तस्वीर ली। यात्रियों ने आरपीएफ को बताया कि अचानक जब पत्थर चला तो खिड़की की शीशे फूटने की जोर से आवाज आई। इसको लेकर कुछ देर तक यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी ने रेलवे के अफसरों को सूचना दी। उसके बाद आरपीएफ के जवान हरकत में आये। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को छ...