छपरा, जुलाई 19 -- छपरा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जेल से कोई बवाल न हो, इसको लेकर तमाम रिपोर्टों के आधार पर जेल प्रशासन द्वारा दी गयी सूची को डीएम अमन समीर तैयार कर अन्यत्र जगहों पर स्थानांतरित करने के लिए जेल आईजी को प्रस्ताव भेजा है। बताया जाता है कि जिन अपराधियों की सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है। उन अपराधियों से चुनाव में अशांति फैलने की आशंका जताई गई है। इसके पूर्व में डीएम -एसपी ने छपरा मंडल कारा की एक एक वार्डों की तलाशी ली। हालांकि तलाशी के दरम्यान किसी भी वार्ड से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। छापेमारी में दर्जनों अफसर समेत कई थाना के 108 पुलिस बल शामिल थे। छापेमारी सभी वार्डों में की गई। हर वार्ड के बंदियों के बिछावन,झोला का भी जांच की। यहां तक जेल के अंदर खाली जमीन की भी तलाशी ...