छपरा, जनवरी 23 -- छपरा, हमारे संवाददाताl छपरा कचहरी-थावे रेल खंड पर चलाये गये सघन टिकट जांच अभियान में बिना टिकट 85 यात्री शुक्रवार को पकड़े गये। टिकट जांच के लिए थावे स्टेशन को आधार बनाते हुए गाड़ी संख्या 55110 छपरा कचहरी मेमो सवारी गाड़ी और 55109 थावे-छपरा कचहरी मेमो सवारी गाड़ी सहित अन्य सवारी ट्रेनों में किलाबंदी कर जांच की गई। अभियान के दौरान बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे कुल 85 यात्रियों को पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में कुल 40,900 रुपये जुर्माना वसूला गया। छपरा जंक्शन पर लावारिस गांजा जब्त छपरा। बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच से पांच किलो गांजा से भरे लावारिस बैग को शुक्रवार को जब्त किया गया। छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर जांच की गयी। इसकी जांच चल रही है। टीम मे...