जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। सिदगोड़ा निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह की मां का पर्स छपरा एक्सप्रेस में जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर 8 अगस्त को चोरी हो गया। पर्स में 12 हजार रुपये नकद व सोने के जेवरात थे। टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर 11 अगस्त को कार्रवाई के लिए जामताड़ा जीआरपी में भेज दिया गया। रेल पुलिस के अनुसार, बिहार की ट्रेनों में दूसरे स्टेशनों पर चोरी का केस जीरो कांड में अक्सर दर्ज कर संबंधित रेल थाना में भेजा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...