गाजीपुर, सितम्बर 6 -- गाजीपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 05115/05116 छपरा-उधना-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी छपरा से 26 सितम्बर से 28 नवम्बर तक हर शुक्रवार और उधना से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर तक हर रविवार कुल 10 फेरों में चलाई जाएगी। 05115 ट्रेन छपरा से शाम 5:45 बजे रवाना होकर बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज, सतना, उज्जैन, वडोदरा होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:00 बजे उधना पहुंचेगी। वापसी में 05116 ट्रेन उधना से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान कर रतलाम, बीना, प्रयागराज होते हुए अगले दिन रात 11:00 बजे छपरा पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें एसएलआरडी के 2, सामान्य के 6, स्लीपर के 8, एसी-3 के 3 और एसी-2 का 1 कोच शामिल रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...