गोपालगंज, मार्च 5 -- -छपरा से हर बुधवार और आनंद विहार से हर गुरुवार को होगा परिचालन - चार फेरों में चलेगी ट्रेन, 27 मार्च तक किया जाएगा परिचालन थावे। एक संवाददाता होली को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। यह विशेष ट्रेन 05113/05114 छपरा-आनंद विहार -छपरा साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी के रूप में संचालित होगी। यह ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन होकर चलेगी। जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली तक पहुंचने में सुविधा होगी। इस ट्रेन का परिचालन छपरा से 5 मार्च से 26 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। जबकि आनंद विहार टर्मिनल से 6 मार्च से 27 मार्च तक हर गुरुवार को किया जाएगा। यह ट्रेन कुल 4 फेरों में चलेगी। 05113 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी छपरा से दोप...