सीवान, अक्टूबर 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को देखते हुए ट्रेन नंबर 15135/15136 छपरा-अमृतसर-छपरा वाया सीवान, थावे, तमकुही रोड़, पडरौना, कप्तानगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन छपरा से 12 दिसम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को व अमृतसर से 13 दिसम्बर से प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी। बताया गया कि ट्रेन छपरा से सुबह 10.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 11.18 बजे रवाना होगी और थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, ढंडारी कलां, जलान्धर सिटी व ब्यास से दोपहर के 12.55 बजे छूटकर अमृतसर दोपहर के 1.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्री में ट्रेन अमृतसर से शाम के 5.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास जंक्...