सोनभद्र, मई 10 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील मुख्यालय एवं केवली 33 को छपका 132 केवी से विद्युत आपूर्ति की जाती है। लगभग 35 किलोमीटर दूर से 33 लाइन की आपूर्ति घोरावल के लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। विद्युत विभाग के कर्मचारी बार-बार 33 फाल्ट में आ रही खराबी से परेशान हो रहे हैं। घोरावल केवली सब स्टेशन को छपका से 33 की सप्लाई होती है, जो लगभग 35 किलोमीटर दूर है। लाइन पहाड़ी एवं जंगली रास्ता से गुजरती है। हल्की हवा चलने तथा आंधी व बरसात होने पर प्राय: 33 लाइन शटडाउन हो जाती है। जिससे कई कई बार घोरावल के लोगों को सारी रात विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। वहीं दूसरी तरफ घोरावल बिसरेखी सब स्टेशन एवं घुवास सब स्टेशन को घोरावल से 10 किलोमीटर दूर गुरुदेव नगर 132 केवी से विद्युत आपूर्ति की जाती है, जहां फाल्ट को खोजना आसान होता है...